बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ तथा बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान समारोह में महिलाओं का किया सम्मान

Oct 16, 2023 - 17:21
Oct 16, 2023 - 18:13
 0
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ तथा बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान समारोह में महिलाओं का किया सम्मान

गोलाकाबास(अलवर) रितीक शर्मा

राजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बिरकड़ी के गांव दामोदर का बास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सुबह साढ़े ग्यारह बजे सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कैंपशन के सानिध्य में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ तथा बाल विवाह रोकथाम जागरूकता समारोह आयोजित हुआ
इस अवसर पर बाल विवाह के प्रति छात्र छात्राओं तथा ग्रामीण महिला पुरुषों को जागरूक करने के लिए राजगढ़ पंचायत समिति के उप प्रधान रहे कल्याण सहाय शर्मा व राकेश साध के आथित्य में एक समारोह भी आयोजित किया गया जिसमे कल्याण सहाय शर्मा ने उपस्थित छात्र छात्राओं तथा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों साल पहले बाहरी आक्रांताओं ने नारी के मान सम्मान को बहुत अधिक ठेस पंहुचाई थी उस स्थिति के चलते बाल विवाह की शुरुआत हुई तब अशिक्षा,अक्षम तथा गरीबी के दंस के चलते बाल विवाह प्रचलन ओर एक  सामाजिक परम्परा बन गई लेकिन 1929 से इस प्रथा को रोकने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम बना जिसमे विवाह की उम्र निर्धारित की गई उसके बाद कई संशोधन हुए ओर आज बाल विवाह की रोकथाम के लिए सरकार ने कठोर नियम,अधिनियम बनाए गए साथ ही शिक्षा के प्रचार प्रसार ओर इस कुप्रथा की रोकथाम के लिए सरकारी कदम तथा सत्यार्थी जैसी अन्य संस्थाओं ने भी जागरूकता अभियान चलाकर महत्ती भूमिका निभाई
राकेश साध ने कहा कि आज देश में लोकतांत्रिक सरकार है लोग शिक्षित ओर जागरूक हुए है अब हमे किसी भी आक्रांताओं से भय नहीं है अतः बाल विवाह को पूरी तरह मिलकर रोकना चाहिए जिससे हमारे बच्चे बच्चियों का सर्वांगीण विकास हो सके
समारोह को विशिष्ट अतिथि रामकिशोर पटेल,सरदार सिंह गुर्जर,राकेश साध,टैगोर विद्यालय की छात्रा यामिनी शर्मा सहित कई अन्य नागरिकों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह को पूरे देश में रोकने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार के साथ केंद्र सरकार को ओर कठोर कानून व नियम बनाने चाहिए तथा नागरिकों को भी आगे आकर पहल करनी चाहिए जब ही इस कुरूती से पूरी निजात मिलेगी
 पत्रकार रितीक शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पुरुषों ने बाल विवाह रोकथाम के लिए संकल्प लिया तथा संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए
इससे पूर्व मा सरस्वती के चित्र पर पुष्माला अर्पित कर स्कूली छात्रों से दीप प्रज्जवलित करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
इस दौरान छात्रा यामिनी शर्मा,ग्रामीण महिला कमली देवी,केशरी देवी को माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा सभी मंचासिन अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया
कार्यक्रम में पत्रकार बाबू लाल शर्मा राजस्थान पत्रिका एवं सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कैंपशन संस्था के सभी महिला पुरुष कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण रामस्वरूप पटेल,खेमराज गुर्जर,रामजीलाल प्रजापत,विजेंद्र सिंह बंजारा,राधेश्याम सैनी तथा आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................