स्वच्छता संगोष्ठी व रैली का आयोजन

Dec 24, 2023 - 21:02
 0
स्वच्छता संगोष्ठी व रैली का आयोजन

कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)

डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एन.एस.एस. विशेष शिविर के चौथे दिन स्वच्छता संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. सुगन चन्द ने कहा कि स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन की प्राथमिकता और इससे हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। संस्था निदेशक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में रोगियों की बढ़ती जनसंख्या से यह स्पष्ट हो गया है कि जीवन में स्वच्छता की बहुत आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने स्वच्छता को सेवा बताते हुए कहा कि स्वच्छता से हमारे विचार स्वच्छ होते हैं। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ताराचन्द सैनी ने किया। अतिथियों ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डाबला रोड़ होते हुए राजकीय बी.डी.एम. अस्पताल पहुंची। जहां स्वयंसेवकों ने पार्क में साफ-सफाई की। इस दौरान आर.पी. धोलीवाल, नीरू सैनी, सुरेश कुमार रिवालिया, एस.के. शर्मा, नीरज, राधेश्याम, संतोष सैनी, पुनीत नागर, भारत सैनी, रेखा यादव, मनीष मीणा, मन्नु शर्मा, केदारनाथ, हेमन्त सैनी समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................