सांवरिया बस्ती नगर क्रमांक 6 रामलला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत वितरण का हुआ समापन
भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्री राम मन्दिर का सपना 500 वर्षों बाद देखने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त होने वाला है जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत रामभक्तों द्वारा घर-घर वितरण भारत वर्ष में किए जा रहे भीलवाड़ा शहर नगर क्रमांक 6 सावरिया बस्ती की टोली के सदस्यो का उत्साह देखने को बनता है बस्ती प्रमुख रघुनाथ विश्नोई ने बताया की 1 जनवरी से 10 जनवरी तक अक्षत वितरण कार्यक्रम का आदेश श्री रामजन्मभूमि से आया था जिसके अंतर्गत 31 दिसंबर को बस्ती में भव्य श्री रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तैयारी के साथ बस्ती में शोभायात्रा निकाली गई थी जिसके माध्यम से बस्ती को जागृत करने का कार्य किया गया था
जिसमें असंख्य कार्यकर्ताओं ने अक्षत वितरण टोली में नाम दर्ज करवा कर सहमति प्रदान करवाई फिर 1 जनवरी से सुबह अत्यधिक ठंड का प्रकोप होनें के बावजूद कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ और पूजित अक्षत, राम मंदिर चित्र, पत्रक, लेकर गली-गली में भजन, कीर्तन, चौपाया, गाते हुए घर-घर अक्षत वितरण कर 22 जनवरी को दीपावली उत्सव मनाने की मनुहार के साथ वितरण शुरू किया फिर यही क्रम सुबह और शाम को केवल एक सूचना पर टोली में रामभक्त जुड़ते हुए जाते थे जिसके तहत नगर परिषद की दृष्टि से बने हुए वार्ड संख्या 19,20 में लगभग 5 से 6 हजार घरों में मात्र चार दिन में घर-घर अक्षत वितरण का कार्य पूर्ण किया नगर सयोजक नरेन्द्र मिश्रा ने बताया की 22 जनवरी को बस्ती में स्थिति मंदिर समितियों को सूचना देकर उस दिन 11:00 बजे से 1:00 तक एलसीडी स्क्रीन लगाकर महोत्सव को लाइव दिखाया मंदिर को दीप माला से प्रज्वलित किया जाए जिसके लिए सभी मन्दिर समितियों से सहमति दर्ज कराई गई वितरण टोली कार्यकर्ता
दिलीप व्यास, मनीष सांखला भगवती लाल गुर्जर, कुमार मंगलम, दिनेश प्रजापत,दर्पण लोढ़ा,भीमराज ,गोविंद राठी,महावीर सोनी, कैलाश बिश्नोई, गोपाल विजयवर्गीय दिनेश प्रजापत ,रामेश्वर वर्मा, राहुल कोगटा,बालक दास ,दिनेश सेन , अप्पन,शुभम मिश्रा, राहुल, अजय आकाश, सुमित, ऋषि, पीयूष करण, हंसराज, सर्वेंद्र, नितेश रोशन, विट्ठल, आयुष ,विक्रम नरेंद्र,सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे