मनीष जांगिड़ ने सीए फाईनल में बाजी मारी क्षेत्र और गांव का का नाम किया रोशन खुशी की लहर

नारायणपुर (कोटपूतली- तिजारा) भारत कुमार शर्मा
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा घोषित किए गए सीए फाईंनल परीक्षा परिणाम में मनीष जांगिड़ पुत्र राजेंद्र जांगिड़ माता बिना जांगिड़ ग्राम पोस्ट बड़ा गांव तहसील पावटा जिला कोटपूतली बहरोड ग्रामीण परिवेश में रहते हुए सीमित संसाधनों होने के बावजूद कामयाबी पाई उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों एवं क्षेत्र वासियों को दिया इनके बड़े भाई मॉडल भवन संबंधी आर्किटेक्ट का काम करते हैं एवं खुद शिक्षा को ही अपना क्षेत्र चुनते हुए सीए बनने का सपना देखा और कामयाबी हासिल की उनके परिवार में इस खुशी को लेकर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई और मिठाइयों का वितरण किया इसी क्रम में ससुराल पक्ष वालों ने भी खुशियां मनाएं मुख्य रूप से उनके -पिता राजेंद्र जांगिड़ माता बिना जांगिड़ एवं उनके समस्त परिवारों ग्राम वासियों ने खुशियां मनाएं इसी क्रम में उनके ससुराल पक्ष में भी खुशियों की लहर दौड़ पड़ी बस रिजल्ट को सुनकर खुशियों के पल मनाए गए






