भाजपा कार्यकर्ता और सभापति में हुई तीखी नोक झोंक: नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठने लगे तरह-तरह के सवाल

Mar 12, 2024 - 22:20
Mar 12, 2024 - 22:56
 0
भाजपा कार्यकर्ता और सभापति में हुई तीखी नोक झोंक: नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठने लगे तरह-तरह के सवाल

भीलवाडा 

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे भाजपा के सत्यनारायण गूगड के बीच मंगलवार को तीखी नोंक-झोंक हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया।
 घटना जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर हुई, जहां शहर की कुछ समस्याओं को लेकर गूगड़ पिछले 4 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। इस धरने में बैठे गूगड़ से बातचीत करने के लिए सभापति राकेश पाठक दोपहर को यहां पहुंचे थे। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी बीच अचानक दोनों किसी बात को लेकर  उलझ पड़े।

गूगड ने सभापति पर भ्रष्टाचार और रुपए खाने का आरोप लगाया, तो सभापति ने घर रुपए लेकर आने वाले को जूते मारकर रवाना करने की बात कहीं। इसके बाद गूगड ने अपना मोबाइल निकलकर किसी लादू नाम के व्यक्ति को फोन लगा कर रुपये लेने की बात को पुख्ता करवानी चाही,  तो दूसरी ओर से फोन पर टालमटोल वाला जवाब मिला। इसके बाद पाठक भड़क गए और उन्होंने गूगड़ को झूठा कहते हुए मोबाइल फेंक दिया। इस दौरान धरने पर बैठे गूगड़ भी गुस्से में आ गए और उन्होंने पाठक को  बुरा भला बोला कि झूठा तू है, तेरा काम कर और इसके बाद लगातार कई अपशब्दों का प्रयोग करते रहे। कुछ देर बाद पाठक यहां से रवाना हो गए। लेकिन उसके बाद भी गूगड़ लगातार अमर्यादित भाषा बोलते रहे। कुछ देर बाद धरना स्थल पर सभापति के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगे।
वही देर शाम एक और विडियो वायरल हुआ जिसमे, रुपए के लेन देन की बात कही जा रही है जिसमे सभापति राकेश पाठक के भतीजे को  रुपए देने कि बात कह रहा है ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................