ठेका शर्तों के अनुसार सफाई कराने की मांग को लेकर धरना
अलवर,राजस्थान
अलवर नगर निगम में वार्ड तीन के पार्षद रमेश सैनी ने भी ठेका शर्तों के अनुसार सफाई कराने की मांग को लेकर नगर निगम में मंगलवार से धरना शुरू कर दिया था लेकिन आज उनका धरने का दूसरा दिन है उन्होंने नगर निगम के बाहर धरना शुरू किया है पार्षद की कहना है कि निगम की ओर से ठेका शर्तों के अनुसार सफाई नहीं कराई जा रही हैं उन्होंने ठेका कंपनी के खिलाफ कई बार शिकायते की पर उस पर पेनल्टी नहीं लगाई जा रही है। इसी का विरोध करने के लिए उन्होंने धरना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा सफाई ठेके के हिसाब से उनके वार्ड में सफाई नहीं हो रही है नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारी उनके वार्ड में पूरे नहीं दिए जा रहे है इसके अलावा उनका कहना है कि सफाई कर्मचारियों का नगर निगम बीमा नहीं करवा पा रही है और उनको संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे है उन्होंने कहा उनके वार्ड में नाले की ओर सड़को की सफाई नहीं हो पा रही है वार्ड में नाले भरे हुए है और बारिश शुरू हो गई लेकिन नालों की सफाई नहीं हो पाई है ऐसे में उनके अंदर नगर निगम की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा जब वह नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे ।
- अनिल गुप्ता