महुआ के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 38 बेटियों का हुआ विवाह: हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा

करोड़ के विकास कार्यो का किया लोकार्पण शिलान्यास

Feb 22, 2023 - 23:35
 0
महुआ के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 38 बेटियों का हुआ विवाह: हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा

महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ विधायक डॉक्टर ओम प्रकाशहुडला ने  महवा के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 41 बेटियों  के हाथ पीले किये और उन्हें उनके परिवार को चलाने के लिए आवश्यक सामान भी भेंट किया |इस दौरान मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल और ममता भारती ,राहुल व्यास सहित अनेक कलाकारों ने अपनी भजन प्रस्तुति दी | भजन गायक कन्हैया मित्तल के गाने में जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे  पर श्रोताओं ने जोरदार तालिया बजा कर झूमते नाचते भजनों का आनन्द उठाया | इस दौरान विधायक ओम हुडला ने करोड़ों की राशि से आने वाले ईसरदा के पानी के कार्य का शिलान्यास किया ,साथ ही लगभग साढ़े पांच करोड़ की राशि से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालाहेडी का भी शिलान्यास किया साथ ही साढ़े तीन करोड़ की राशि से बनने वाले स्टेडियम का भी लोकार्पण भी किया |

 इस दौरान विधायक ओम प्रकाशहुडला ने कहा  की महवा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और यहां के लोगों की दुख और दुविधाओं को दूर करना मेरा फर्ज है और मैं इसके लिए लगातार प्रयत्न रत हूं। हमारी कोशिश महुआ विधानसभा क्षेत्र के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की उनके बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलवाने  चाहूंगा कि पिछले लगभग 9 सालों में हमने इस ओर कार्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है    उन्होंने भजन गायक कलाकार कन्हैया मित्तल  की महुआ में उपस्थिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि कन्हैया मित्तल  विश्व के प्रसिद्ध कलाकार हैं और आज जब वह हम सबके बीच महुआ में पधारे हैं तो मैं उनका बहुत स्वागत करता हूं उन्होंने कहा कि मैं सर्व जाति विवाह सम्मेलन लगभग पिछले 22 वर्षों से लगातार करवा रहा हूं।

आगे भी 10 हजार बेटियों की शादियां कर पीले हाथ करने का लक्ष्य तय किया है।  इससे पूर्व महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला द्वारा सभी 41 जोड़ों के बारात का  स्वागत  गया और विवाह की आवश्यक रस्मे  पूरी की । विधायक हुडला ने अपनी पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला सहित परिवारजनों के साथ बेटियों के हाथ पीले किए  हेलीकॉप्टर द्वारा विवाह सम्मेलन स्थल सहित मंदिरों और महुआ कस्बे में पुष्प वर्षा की गई, इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी महंत सहित बड़ी संख्या में श्याम सखा मंडल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे |

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है