आज से बदले मार्ग से चलेगी मंडोर व रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनें
मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनें बुधवार से 71 दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स के फाउंडेशन का निर्माण प्रगति पर होने के कारण ट्रेन 22995 / 22996, दिल्ली- जोधपुर- दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट और 15013/ 15014, जैसलमेर - काठगोदाम- जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य स्टेशनों तक चलाया जाएगा
उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनें के आवागम में निर्धारित मार्ग फुलेरा- जयपुर- अलवर- रेवाड़ी की बजाय आगामी 71 दिनों तक परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी के रास्ते संचालित होगी जिससे दोनों ही ट्रेनें जयपुर और अलवर स्टेशन नहीं आ पाएंगी
उन्होंने बताया कि जोधपुर से जयपुर - अलवर की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा