मुख्यमंत्री से की बहाली की मांग: गोविंदगढ़ में राजीव गांधी युवा मित्रों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गोविंदगढ़ में राजीव गांधी युवा मित्रों ने तहसीलदार रमेश खटाणा को राजीव गांधी युवा मित्र पुन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने के दौरान अनिल कुमार ने बताया-आदर्श आचार संहिता अब समाप्त हो चुकी है। इसलिए बेरोजगार हुए युवाओं के भविष्य के हित को ध्यान में रखते हुए लगाए गए मुकदमों को खारिज कर हमारे प्रतिनिधिमंडल को दिए गए आश्वासन पर कार्य करते हुए पुनः बहाल कर जल्द से जल्द राहत प्रदान करने की कृपा करें।
ज्ञापन में राजीव गांधी युवा मित्रों ने बताया कि 16 मार्च 2024 को सरकार द्वारा युवा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया गया। जिसमें वहां पर मौजूद CM के मुख्य सचिव सिद्धार्थ सिहाग, जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, आयोजना विभाग के मुख्य सचिव नवीन जैन, आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के सीताराम स्वरूप, जे.पी. मीणा, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ आदि ने युवा मित्रों के पूरे मामले को सुना और जाना तत्पश्चात विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए हम सभी युवा मित्रों के भविष्य एवं हित को ध्यान में रखते हुए आश्वासन दिया था। मगर उसके बाद भी हमारे कुछ साथियों पर मुकदमा किया गया है। जिसके कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बहुत से साथी अपने भविष्य की चिंता कर अवसाद में आ गए हैं। इस दौरान अनिल कुमार,राजपाल मीना, पंकज कुमार जाटव,फ़ैसल खान,जाहिद, पिंकी जाटव,दीक्षा,सतनाम सिंह, आदि उपस्थित रहें।