आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम, पॉच में चार प्लांट चालू
भरतपुर, 14 जून। आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पॉच में से चार लगातार कार्यरत हैं तथा वैकल्पिक व्यवस्था हेतु अस्पताल प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजामात किये गये हैं जिनका उपयोग रोगियों को इलाज की सुविधा के दौरान कभी भी किया जा सकता है।
आरबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह भदोरिया ने बताया कि दैनिक भास्कर में 13 जून को ’’खतरे में जानः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट डेढ माह से बन्द प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था’’ जबकि अस्पताल में ऑक्सीजन से संबंधित पर्याप्त इंतजामात किये हुये हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पॉच ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हैं जिनमें से एक प्लांट 31 मई को अत्यधिक गर्मी के कारण अचानक बन्द हो गया था जिसकी मरम्मत प्रक्रिया अनुमोदित फर्म द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि चार ऑक्सीजन प्लांट लगातार संचालित हैं इसके साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था हेतु 2 हजार लीटर ऑक्सीजन क्षमता के आपूर्ति किये जाने के लिये दो एलएमओ हमेशा तैयार रहते हैं। आकस्मिक व्यवस्था के लिये द्वितीय विकल्प के रूप में 186 ऑक्सीजन सिलेण्डर हमेशा भरे हुये तैयार रहते हैं।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय