संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश चौधरी ने किया जिले में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण
सिरोही (रमेश सुथार)
– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर प्रदेश के सभी जिलों में राज्य स्तर से नियुक्त प्रभारी अधिकारी एक दिवसीय दौरे के तहत कर नियमित टीकाकरण एवं उपकरणों के संचालन एवं क्रियाशीलता की स्थिति के संबंध में समीक्षा कर रहे हैं। सभी अधिकारियों को 20 जून को आवंटित जिलों में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। सिरोही जिले का प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश चौधरी को बनाया गया था।
संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोसालिया उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का सघनता निरीक्षण किया साथ ही पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं समस्त उपस्थिति स्टाफ को निर्देश दिये कि चिकित्सा संस्थान पर पर्याप्त मात्र में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जिससे किसी मरीज को समस्या का सामना करना नही पड़े। उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया मौसमी बीमारियों को देखते हुए आमजन को जानकारी दे घरों में साफ सफाई रखे साथ स्वच्छता का ध्यान रखे। सेक्टर में आयोजित आगनवाड़ी केन्द्र नियमित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया साथ ही पुर्ण टीकाकरण करवाने के साथ लाभार्थियों को आवश्यक जानकारी दी।
संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आबूरोड, माउंट आबू की चिकित्सा संस्थान में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहराई से जानकारी लेकर चिकित्सा संस्थान में साफ-सफाई रखने के लिए व गर्भवती महिला की अनिवार्य 4 जाँच समय रहते करना आवश्यक व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना साथ गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के चिकित्साकर्मी को निर्देश दिये।
जिले की चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर आबूरोड ब्लॉक के सभी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा आधिकारियों की बैठक ली। संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश चौधरी ने बैठक में कहा की चिकित्सा संस्थान पर पर्याप्त मात्रा में निशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मरीजों को निशूल्क जांच से लाभान्वित करने तथा चिकित्सा संस्थान की साफ सफाई बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होनें बताया कि समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवम् जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान टीम सदस्यो ने चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग कार्मिकों से कहा की आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा संस्थान में कार्मिको को निर्धारित ड्रेस कोड में निर्धारित समय तक चिकित्सा संस्थान में उपस्थित रहने निर्देश प्रदान किये। उन्होनें बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के टीकाकरण सेवाओं संबंधी चेकलिस्ट के अनुसार अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं आगामी 30 जून को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार साथ रहे।