पारदी गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी सहित अन्य में सक्रिय

Jun 21, 2024 - 16:50
 0
पारदी गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी सहित अन्य में सक्रिय

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। पुलिस ने चोरी, नकबजनी और लूट की वारदातों में सक्रिय पारदी गैंग के पांच लोगों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। पुलिस ने उन्हें गुरुवार रात को हिरासत में लिया। जिनसे रातभर पूछताछ की गई। एडिशनल एसपी वैभव शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय पारदी गैंग से जुड़े हैं। जिनमें दो युवक और तीन महिला शामिल हैं। एक आरोपी के खिलाफ तो गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में 17 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एक पांच हजार रूपए का इनामी बदमाश हैं। पारदी गैंग मकराना में किसी वारदात को अंजाम देती, उससे पहले ही पुलिस द्वारा पकड़ ली गई।एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया गुरुवार को सूचना मिली थी कि मकराना रेलवे स्टेशन पर पारदी गैंग के सदस्य बैठे हैं, जो किसी आपराधिक वारदात की फिराक में हैं। उनमें से कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। इस पर मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, एएसआई पर्वत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जीवराज सिंह, मनोहरलाल, कॉन्स्टेबल नेमाराम, दिनेश कुमार और दीन मोहम्मद ने रेलवे स्टेशन पर दबिश दी। वहीं एसपी ऑफिस के साइबर सेल से हेड कॉन्स्टेबल प्रेम प्रकाश उनकी लोकेशन ट्रेस करते रहे। जिसके चलते पुलिस ने मध्यप्रदेश के धरनावदा पुलिस थाना के बिल्ला खेडी निवासी मिथुन उम्र 36 वर्ष पुत्र माखन पारदी, उसके भाई तेगासिंह पारदी उम्र 40 वर्ष, तेगा सिंह की दो पत्नी गंगाबाई 30 वर्ष, पिंकी 38 वर्ष और आकाश बाई 33 वर्ष पत्नी मिथुन को गिरफ्तार कर लिया। मकराना वृत्ताधिकारी भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि तेगाराम के फलोदी में भी दो स्थाई वारंटी है। उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वह पांच हजार का इनामी बदमाश है। मिथुन के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी और आर्म्स एक्ट में 17 मुकदमे राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................