मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम आयोजित जिले के 453 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट की प्रदान
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद
भरतपुर, 29 जून। जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग भरतपुर के द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त जिले के 453 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट वितरित कर वर्चुअल संवाद किया गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, उपनिदेशक रोजगार विभाग रघुवीर सिंह मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि भरतपुर जिले के 453 नवनियुक्त (कार्यरत एवं नियुिक्त आदेश जारी हो चुके) कार्मिकों ने हिस्सा लिया जिसमें शिक्षा विभाग के 311, संस्कृत शिक्षा के 3, चिकित्सा विभाग के 88, मेडिकल कॉलेज के 6, कृषि विभाग 3, गृह विभाग 3, वन विभाग 25, कारागार विभाग 2, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल 3, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला 2, सहकारी विभाग के 3 एवं जिला रसद विभाग के 4 कार्मिक कार्यक्रम में शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने भरतपुर के ललित कुमार से किया संवाद -माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल संवाद के दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम भरतपुर में मौजूद नगला गुलाबी निवासी ललित कुमार से संवाद किया। ललित कुमार हाल ही में क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हुये हैं। ललित कुमार ने संवाद के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय का यथाशीघ्र नियुक्ति देने पर आभार व धन्यवाद प्रकट किया तथा अपने संघर्ष सहित लक्ष्य व ध्येय के बारे में बताया। माननीय मुख्यमंत्री ने वर्चुअली संवाद कर राज्य के नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया एवं लोकसेवकों के दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं नवनियुक्त कार्मिकों सहित उनके परिजन उपस्थित थे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय