भगवान जगन्नाथ शनिवार को निकलेंगे गर्भ गृह से
राजगढ़ (अलवर)
जन-जन के आराध्य देव कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित स्थित जगन्नाथ मंदिर में शनिवार 6 जुलाई को भगवान जगन्नाथ गर्भ ग्रह से बाहर आएंगे भक्तों को दर्शन देंगे 15 दिनों के गर्भ गृह में रहने के पश्चात भगवान जगन्नाथ पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा को भगवान जगन्नाथ गर्भ ग्रह से बाहर आएंगे इसी दिन भगवान जगन्नाथ का नेत्र उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा मंदिर के महन्त पूरण दास पंडित मदन मोहन शास्त्री और पंडित रोहित शर्मा ने बताया कि प्रातः सवा नौ बजे भगवान जगन्नाथ गर्भ ग्रह से बाहर आएंगे और बाहर आने के पश्चात भगवान जगन्नाथ का नेत्र उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा भगवान जगन्नाथ की महा आरती होगी आरती की पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा इसके पश्चात साय काल साढ़े छः बजे माता जानकी की सवारी चौपड़ बाजार श्री जगदीश मंदिर से निकलकर मुख्य बाजार से होती हुई गंगा बाग मंदिर पहुंचेगी जहां मंदिर मार्जन व गणेश पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देर सायं मन्दिर से निकलेगी इससे पूर्व सुबह के जो कार्यक्रम होंगे।
प्रातः नौ बजे भगवान जगन्नाथ का को कंगन डोरा बांध जाएगा साढ़े नौ बजे भगवान जगन्नाथ का दो ज पूजन दस बजे भगवान जगन्नाथ के गोलक का पूजन और सवा दस बजे भगवान जगन्नाथ को हल्दी की रसम अदा की जाएगी सैकड़ो भक्त महिलाओं के द्वारा मंगल गीत के द्वारा भगवान जगन्नाथ को रिझाया जायेगा ।
- अनिल गुप्ता