7 जुलाई को सीताराम जी मन्दिर प्रांगण से निकलेगी रथयात्रा , भगवान करेंगे नगर भ्रमण
वैर , भरतपुर(कोश्लेंद्र दतात्रेय)
हर वर्ष की भांति लघुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्बा वैर में सीताराम जी महाराज की रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। भगवान सीताराम महाराज को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।आपको बता दें कि सीताराम जी महाराज की रथयात्रा रियासत काल से ही निकाली जाती रही है। भगवान सीताराम जी महाराज की रथयात्रा पूर्व में लकड़ी के रथ में भगवान को सिंहासन पर विराजमान कर एवं लकड़ी के रथ को वर्तो यानि मोटे रस्सों से रथ में बांध कर श्रृद्धालुओं द्वारा खींचा जाता था। एवं रथ को सांगर्री से रोका जाता था।इस प्रकार से भगवान श्री सीताराम जी महाराज को नगर भ्रमण कराया जाता था। श्रृद्धालुओं में भगवान सीताराम जी महाराज की रथयात्रा को देखने एवं दर्शन करने व रथ को अपने हाथों से पकड़ कर खींचने , तथा नवजात शिशुओं को रथ के नीचे से निकालने तथा भगवान को भोग प्रसादी लगाने का भारी उत्साह रहता है। लेकिन आज रथयात्रा निकाल़ने में परिवर्तन हो गया है। अब भगवान श्री सीताराम महाराज को रथ में आरुढ कर टैक्टर ट्राली में रखकर नगर भ्रमण कराया जाता है। टैक्टर को आगे से प्रतीकात्मक रूप से रस्सों से बांध कर श्रृद्धालुओं द्वारा खींचा जाता है इस बार रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी मन्दिर प्रांगण में जोर-शोर से चल रही है। सीताराम जी महाराज की रथयात्रा मन्दिर प्रांगण में प्रारम्भ हो कर कस्बा के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंचेगी। जिसकी तैयारियों का काम अन्तिम चरण में चल रहा है।