परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आदि गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा झांकियों के साथ शौभायात्रा निकाली

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) परशुराम जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में रामगढ़ कस्बे के स्टेशन रोड़ आदि गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला से आज उत्साह और भव्यता के साथ मनाते हुए ट्रेक्टरों से भगवान परशुराम, राधाकृष्ण,राम दरबार,शिव पार्वती, भगवान विष्णु माता लक्ष्मी जी शहीद भगत सिंह, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सुंदर सुंदर झांकीयां
डीजे की धुन पर धार्मिक गानों के साथ नाचते गाते हुए निकाली गई जो कि धर्मशाला से शुरू हो कस्बे के बस स्टैंड गुरुद्वारा मोड़ होते हुए बहादुर पुर मोड़ से तहसील रंगमंच से होते हुए वापिस धर्मशाला पर जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान शौभायात्रा का कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर जगह जगह प्रसाद व मीठा जल पीला शौभायात्रा का स्वागत किया गया।इस दौरान महिलाएं नये नये पारम्परिक वस्त्र पहन भगवान परशुराम के जयघोष करते हुए चल रही थी। इस दौरान थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शौभायात्रा के तहसील रंगमंच पर पंहुचने पर सामुहिक आरती की जाएगी। उसके बाद धर्मशाला पर शौभायात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण किया जाएगा इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
अलवर से मुख्य अतिथि आदि गौड़ ब्राह्मण जिला अध्यक्ष पंकज दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष औमप्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष रोहिताश शर्मा, कोषाध्यक्ष दयाराम शर्मा,नौगांव मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा,अलवर से आए ताराचंद, कपूर चंद, राजकुमार कश्यप का रामगढ़ आदि गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष भूदेव मिश्रा, सरंक्षक महावीर शर्मा, सदस्य कमलैश शर्मा, मवासी राम, बाबूलाल शर्मा लाइनमैन,बबली शर्मा,नरदेव शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर साफा बंधवा स्वागत किया गया।






