बेटी और प्रकृति को संरक्षण देने में जुटा है युवा जागृति संस्थान

बेटी ,पानी, पेड़ और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगा चुका अब तक डेढ़ लाख पौधे , बेटियों के हाथों से रक्षा सूत्र बंधवा लगाए 101 पौधे बेटियों को बनाया पर्यावरण प्रहरी , धरती मां की गोद में दोनों का संरक्षण है जरूरी, दोनों है जीव जगत के मूल आधार।

Jul 21, 2024 - 05:49
 0
बेटी और प्रकृति को संरक्षण देने में जुटा है युवा जागृति संस्थान

बानसूर (भारत कुमार शर्मा)

 युवा जागृति संस्थान बानसूर का बेटी, पानी, पेड़ और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में  अनवरत रूप से वृक्षारोपण जारी है संस्था ने इनके संरक्षण में अलग-अलग मूहीमों ,अभियानों का  संचालन कर अब तक डेढ़ लाख से अधिक पेड़ पौधों को धरती मां की गोद में रोपित किया है संस्थान ने पौधारोपण का बीड़ा कई वर्षों से उठा रखा है अगर हम समाज में बेटियों की बात करें तो संस्थान ने बेटी - बचाओ, बेटी - पढ़ाओ के अंतर्गत थानागाजी के उदयनाथ धाम में हर वर्ष इस क्षेत्र के आस-पास के गांव की बालिकाओं द्वारा पौधारोपण का काम किया जाता है और बेटियों के हाथों से पौधों को रक्षा सूत्र बंधवा सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जाता है इस वर्ष भी बानसूर के युवा जागृति एग्रो रिसर्च एंड ऑर्गेनिक एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर पर 101 स्कूली बालिकाओं एवं स्टाफ की मदद से सघन वृक्षारोपण किया गया है संस्था के सचिव  डॉक्टर गोकुल सैनी बताते हैं जिन्हें भारत के 40 पर्यावरणविदों की श्रेणी में रखा गया है इनका कहना है कि हमारी संपूर्ण सृष्टि प्रकृति और बेटी दोनों पर आधारित है ये दोनों मानव जीवन का मूल आधार है और हमारी धरती पर दोनों असंरक्षित हैं दोनों का संरक्षण बना रहे इसके लिए हमनें बेटी पानी पेड़ और पर्यावरण संरक्षण अभियान की शुरुआत की और हर वर्ष अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन कर हजारों पेड़ पौधे लगाए जाते हैं समाज इनके संरक्षण के लिए जागरूक बन रहा है लोग अपने बच्चों के जन्मदिन एवं मांगलिक अवसरों पर पेड़ लगाने लगे हैं।

पौधा लगाना ही उद्देश्य न रहे बड़े होने तक करें सुरक्षा-
लगातार बढ़ती जनसंख्या और नगरीकरण के दौर में पेड़ों की बेरोकटोक कटाई से वातावरण दूषित होता जा रहा है जिससे कैंसर, अस्थमा और अन्य महामारियों से इंसान को जूझना पड़ रहा है इन सब से राहत पाने के लिए हमें पर्यावरण को समझना होगा उसे सुरक्षित संरक्षित और उसके संतुलन में हमें पेड़ लगाने ही होंगे तभी हम आगे आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ सुरक्षित देख पाएंगे यदि समाज में बेटियों की बात करें तो भारतीय समाज हमेशा से ही पुरुष प्रधान रहा है परंतु बेटियों के बिना परिवार पूरा नहीं होता इसलिए दोनों को बचाए रखने और संरक्षित करने की जरूरत है बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएं ताकि वह किसी पर आश्रित न रहे और अपने जीवन को बोझ ने समझे हमारा पूरा प्रयास है कि हम इनके संरक्षण की आवाज पूरे भारतवर्ष में पहुंचाएं और लोगों को जागरूक करें संस्थान की महिला मंडल की महिलाएं महिला उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, बालिकाओं के लिए गुड- टच बेड- टच आदि विषयों पर महिलाओं, स्कूली बालिकाओं आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा की महिलाओं को कार्यशालाओं का आयोजन कर जागरूक किया जाता है ताकि वे अपने अधिकारों को समझ कर जागरूक बने।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................