विधायक राजेन्द्र प्रधान के प्रयासो से सरकार के पूरक बजट में भी विधानसभा क्षेत्र को मिली कई सौगाते
मुख्यमंत्री महोदय से मैने जितना मांगा उससे बढकर दिया:राजेन्द्र प्रधान
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र को राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भाजपा सरकार के द्वारा महुवा विधायक राजेन्द्र प्रधान के अथक प्रयासो के चलते हुये सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत किये गये अपने पूरक बजट घोषणाओ में भी कई बडी सौगाते प्रदान की गई है। इसी क्रम में विधायक राजेन्द्र प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रस्तुत इस सत्र के सोमवार को प्रस्तुत किये गये पूरक बजट में महवा विधानसभा क्षेत्र को कई सौगाते मिली है जिनमें महवा के गोहंडी मे स्थित पशु उप चिकित्सा केन्द्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत,महवा विधानसभा क्षेत्र के गाँव खौहरा मुल्ला एंव मातासूला के मध्य (महवा-टोडाभीम के मध्य) "400" केवी जीएसएस का निर्माण, विधानसभा क्षेत्र के गाँव बालाहेडा में कृषि महाविधालय,महवा विधानसभा क्षेत्र की शहरी व ग्रामीण सडको के कार्य हेतु "20" करोड रूपये की राशि स्वीकृत,विधानसभा क्षेत्र के गाँव खौहरा मुल्ला में उप तहसिल खोलने जैसी कई बडी घोषणाये की गई है। साथ ही विधायक राजेन्द्र प्रधान ने बताया कि मैने महवा विधानसभा के विकास हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जितना कुछ मांगा था मुख्यमंत्री शर्मा ने हमें उससे कही बढकर सौगाते दी है इसके लिये महवा विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रदान करता हूँ। उक्त समस्त पूरक घोषणाओ के बाद महवा क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर बनी हुई है और लोगो ने विभिन्न तरह से विधायक राजेन्द्र प्रधान का आभार जताया है। विधायक राजेन्द्र प्रधान ने कहा कि महवा विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु मांगने मे मेरे हाथ कभी पीछे नही हटेंगे और मेरे प्रयास अनवरत इसी प्रकार जारी रहेंगे।