सेना अग्निवीर भर्ती 19 अगस्त से भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित: जिला कलक्टर ने लोहागढ़ स्टेडियम का किया दौरा
भरतपुर, 30 जुलाई। अग्निपथ योजना के तहत सेना अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 19 से 26 अगस्त तक जिला मुख्यालय के लोहागढ़ स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें 6 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने आयोजन स्थल लोहागढ़ स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सेना भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग सेना भर्ती रैली के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं गुणवत्ता के साथ समय पर पूरी करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई, पेयजल, बिजली, हाई मास्क लाइट की व्यवस्था करने के साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए पानी निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने ट्रैक का निरीक्षण कर संबंधित फर्म को ट्रैक का कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए साथ ही ट्रैक पर अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने खेल अधिकारी को ट्रैक व ग्राउंड के संबंध में समस्त तैयारियों को तय समय में पूर्ण करने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने इस दौरान इंडोर खेल स्टेडियम का भी निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरडक, एसीएम ओमप्रकाश मीणा, खेल अधिकारी अभिषेक सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं सेना भर्ती कार्यालय अलवर के अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय