महुवा विधानसभा क्षेत्र में52.16 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
महुवा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 20 अप्रैल शुक्रवार को लोकसभा चुनाव महुवा विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार महुवा विधानसभा क्षेत्र में 52.16 प्रतिशत मतदान हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रातः 7:00 से पूर्व ही मतदाता मतदान केदो पर पहुंच कर मतदान के लिए लाइन में लग गए महुआ विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आधा दर्जन मतदान केदो पर ईवीएम मशीन बदलकर मतदान सुचारू करवाया गया उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बलीन, भंडपुरा, काकरवास, गढ़ हिम्मत सिंह, जटवाड़ा और महुवा के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र की मशीनों को तत्काल बदलवाते हुए मतदान सुचारू रूप से शुरू करवाया गया। प्रातः 11 बजे तक क्षेत्र में 20% ही मतदाता अपने वोटडाल पाए। जबकि दोपहर एक बजे तक 29.71% मतदान हुआ। दोपहर को मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा छा गया। इक्के दुक्के मतदाता ही वोट डालने पहुंच पा रहे थे। ऐसे में मतदान प्रतिशत कम रहने के कारण भी लोग चर्चा करते देखे गए। वहीं पहली बार वोट करने वाले युवा मैं वोट के प्रति खांसी जोश देखा गया वहीं पुरुषों के साथ महिलाओं में वोट देने के प्रति उत्साह देखने को रहा। निर्वाचन विभाग ने मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जिसके तहत फर्स्ट टाइम वोटर को निर्वाचन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र बेकार देकर नव मतदाताओं को प्रोत्साहन किया गया ।
महुवा विधानसभा क्षेत्र के बरीतकी गांव के मतदाताओं द्वारा महुवानगर पालिका द्वारा खोले गए कचरा डिपो को हटाने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया जिसकी सूचना पर मौके क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान प्रशासन पहुंचा लगभग 2 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान,तहसीलदार हरकेश मीणा और विकास अधिकारी अनीता मीणा ने ग्रामीणों को समझाइए करते हुए मतदान को चालू करवाया। उधर राजस्थान के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और उनकी धर्मपत्नी व पूर्व राज्य मंत्री गोलमा देवी मीणा क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने भी अपने पैतृक गांव खोहरा मुल्ला के बूथ केंद्र पर मतदान किया। इस अवसर पर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि दौसा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के पक्ष में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है जिसके चलते दौसा से कन्हैया लाल मीणा विजय होंगे साथ ही उन्होंने बताया कि पहले मतदान फिर जलपान, उन्होंने लोगों से अपील आधिकाधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मतदान महत्वपूर्ण है, लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान कर लोग अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएं। वहीं लोगों से कम मतदान के बारे में पूछने पर बताया गया की शादी विवाह व खेती के काम के साथ तेज धूप के साथ अनेक कारण प्रमुख रूप से रहे हैं वहीं लोकसभा चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में बंद हो चुका है लेकिन अब राजनीतिक लोग अपने-अपने हिसाब से प्रयास लग रहे हैं कम मतदान को लेकर जहां भाजपा के लोग अपने प्रत्याशी लिए अच्छा बता कर कन्हैया लाल की जीत बता रहे हैं वहीं कांग्रेस वाले अपने आप प्रत्याशी मुरारी लाल की जीत को सुनिश्चित मान रहे हैं अब देखना है कि भाग्य किसका साथ देता है