विद्यार्थी ने जन्मदिन पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शिक्षक की प्रेरणा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा मे कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र लक्ष्मण गोदारा ने स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई की पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित भावना से प्रेरित होकर अपने जन्मदिन पर डीजे पार्टी करने की बजाय पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर विद्यार्थियों के बीच जन्मदिन मनाने इच्छा जताई। पर्यावरण प्रेमी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के भाव उत्पन्न करने के लिए हम उनको साथ लेकर विद्यालय ही नहीं पूरे गांव में पौधारोपण करते हैं और हर वर्ष पौधे लाकर उनको वितरित भी करते हैं जिसके कारण बच्चों मे पौधारोपण के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न हो सके।उसी प्रयासों से प्रभावित होकर विद्यार्थी लक्ष्मण गोदारा व उनके पिता ओमप्रकाश गोदारा ने जन्मदिन पर सभी बच्चों में पर्यावरण पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पौधारोपण कर सेवा व सुरक्षा करने की शपथ लेकर विद्यालय परिवार को पर्यावरण के प्रति प्रेरित किया।इस दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों व स्टाफ ने लक्ष्मण को जन्मदिन पर शुरू की गई इस पहल को सभी ने अपनाने का समर्थन देकर बधाई दी।