प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक में टक्कर ,कुचलने से हुई महिला की मौत, आक्रोशित परिवारजनों ने लगाया रोड पर जाम

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के बझेडी गाँव निवासी है मृतिका

Aug 27, 2024 - 18:02
Aug 28, 2024 - 10:03
 0
प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक में टक्कर ,कुचलने से हुई महिला की मौत, आक्रोशित परिवारजनों ने लगाया रोड पर जाम

रामगढ़ / अलवर
रामगढ़ क्षेत्र के बगड तिराया थाना अंतर्गत रूपारेल नदी की पुलिया के पास तेज गति से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी । बाइक पर सवार पति के साथ बैठी पत्नी की बस के टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । गंभीर हालत में महिला राजवंत कौर (52) पत्नी सतपाल सिंह निवासी बझेडी थाना गोविंदगढ़ को अलवर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही बाइक चालक उसके पति सतपाल सिंह के मामूली चोट लगी है । पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया । घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं मृतक के परिजनों ने अलवर भरतपुर रोड पर जाम लगा दिया । करीबन डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा जाम लगने की सूचना पर रामगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई व तहसीलदार उमेश चंद शर्मा,नायब तहसीलदार लालचंद वर्मा व कई थानों के थानाधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा ।

घटना स्थल पर रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गोपाल चौधरी पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाकर डेड बॉडी को एम्बुलेंस से अलवर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और सड़क पर लगे जाम को खुलवाया। सड़क पर से डेड बॉडी के हटने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली और रोड खुलवाकर साधन चालू करवाए। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। महिला का पति दिल्ली में गुरु द्वारे में जत्थेदार था ओर गांव में खेती संभालने गांव आया हुआ था। वहीं मृतक महिला के शव का परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................