ईनामी गौतस्कर भागते समय घायल, 4 साल से फरार किया गिरफ्तार
पुलिस की क्यूआरटी टीम के साथ गुरूवार को पांच हजार के ईनामी गौतस्कर को पहाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पहाड़ी(डीग) - पुलिस की क्यूआरटी टीम के साथ गुरूवार को पांच हजार के ईनामी गौतस्कर को पहाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। क्यूआरटी के एएसआई रामअवतार सिह ने बताया हेै की पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रैंज के राहुल प्रकाश शर्मा ,जिला डीग के पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार कामां के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सतीश यादव, पहाडी के वृताधिकारी गिर्राज मीणा के निर्देशन में थाना प्रभारी बनीसिह पहाड़ी के नेतृत्व में गुरूवार को ऑपरेशन नंदी प्रहार के तहत ५हजार के ईनामी गोतस्कर मंगल की तलाश मे दबिश दी गई।पुलिस टीम ने पहले बदमाश की रैकी के लिए कान्स्टेबल नीरज, परसराम को पूर्व मे भेजा गया। उन्होने बताया की थाना सीकरी से गौतस्करी के प्रकरण में फरार चल रहा मंगल उर्फ आबिद पुत्र रसीद निवासी घाटमीका जो चौराहे से धीमरी की तरफ पैदल आ रहा है। उसको लेकर डीएसटीमव क्यूआरटी टीम मय जाप्ते के अधिकारीओ के निर्देशन में रवाना होकर नाकेबदी की पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। भागते समय बम्बे से कूद ते वक्त गौतस्कर घायल हो गया।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहाडी़ चिकित्सालय लाया गया।वहा से उसे रैफर कर दिया गया है।जिसे पुलिस अभिरक्षा मे जैर इलाज भरतपुर ले जाया गया है।
गौरतलव है की बदमाश सीकरी थाने से चार वर्ष सेगौतस्करी व आबकारी अधिनिय के मामले में फरार चल रहा था।जो शातिर गौतस्कर है। टीम में पहाडी के थाना प्रभारी बनी सिह , कास्टेबल राजेन्द्रसिह, क्यूआरटी टीम के एएसआई रामअवातर सिह, नीरज यादव, हनीफ ,कपिल,डीएसटी टीम के सुलतान सिह एएसआई, प्रभूसिह, परसराम, बबलेश कास्टेबल मोजूद थे।