स्कार्पियों गाड़ी से 395 किलो अवैध डोडा पोस्त: 2 अवैध हथियार व 11 कारतूस जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
बावड़ी (निसार गौरी) जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि पुलिस थाना खेड़ापा हल्का क्षेत्र के सरहद बावड़ी में आज जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण की आसूचना पर पुलिस थाना खेड़ापा व जिला विशेष टीम ने संयुक्त नाकाबंन्दी कर स्कार्पियों गाड़ी से 395 किलो अवैध डोडा-पोस्त, 2 अवैध हथियार व 11 जिन्दा कारतुस जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की बिक्री की रोकथाम हेतु जिले के सभी थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये। जिस पर भोपालसिंह लखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व जयदेव सिहाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SIUCW) जोधपुर ग्रामीण के सुपरवीजन व नगेन्द्र टोगस वृताधिकारी भोपालगढ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी करणीदान उ.नि. के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के पप्पूराम कानि0 की आसूचना पर जिला विशेष टीम व लाखाराम उ.नि थानाधिकारी खेड़ापा मय जाब्ता. के साथ संयुक्त रूप से बावड़ी-कास्टी सड़क पर सुबह जल्दी नाकाबन्दी शुरू की तो नाकाबन्दी के दौराने एक सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसकों पुलिस जाब्ता ने रूकने का इशारा किया तो स्कार्पियो चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा तो जिला विशेष टीम के पप्पूराम ने तत्परता दिखाते हुए टायर ब्रस्ट करने के अत्याधुनिक उपकरण से स्कार्पियो गाड़ी का आगे वाला टायर ब्रस्ट कर दिया तो स्कार्पियों चालक ने फिल्मी स्टाईल से टायर ब्रस्ट होने के बावजुद भी गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना खेड़ापा के जाब्ता ने उक्त स्कार्पियों गाड़ी का पीछा शुरू किया तो स्कार्पियों चालक ने गाड़ी को कच्चे रास्ते में उतार दी,
स्कार्पियो गाड़ी का आगे का टायर ब्रस्ट होने से गाड़ी आगे जाकर कच्चे में फंस गई तो स्कार्पियों के खाली साईड में बैठा एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर अन्धेरे में भाग गया व स्कार्पियो का चालक भी हाथ में पिस्टल लहराकर गाड़ी से उतरकर भागने लगा तो पप्पूराम व धर्मेन्द्र ने सजगता व बहादुरी से चालक को लोडेड पिस्टल के साथ दबोच लिया। चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पुत्र श्यामलाल जाति राव निवासी दांतीवाड़ा पुलिस थाना डांगियावास होना बताया व खाली साईड की सीट से उतरकर भागे व्यक्ति का नाम राकेश पुत्र ओमप्रकाश जाति बिश्नोई निवासी मतवालों की ढाणी बाला पुलिस थाना बिलाड़ा होना बताया। स्कार्पियों गाड़ी की नियमानुसार तलाशी ली गई तो 21 कट्टों में 395 किलो 170 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त मिले, चालक राहुल के पास एक अवैध देशी पिस्टल मय 7.65 एमएम के 5 जिन्दा कारतुस, एक हाॅकी बट 12 बोर दो नाली गन मय 12 बोर के 6 जिन्दा कारतुस 7 फर्जी नम्बर प्लेट मिली, अवैध डोडा-पोस्त, अवैध हथियार व स्कार्पियो गाड़ी को जब्त कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।