हर फील्ड में सांख्यिकी की जरूरत, सांख्यिकी डेटा के बिना अधूरी रिसर्च– प्रो. सिंह
दो दिवसीय "रिसेंट रिसर्च व सांख्यिकीय ट्रेंड्स" पर पहली राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
जयपुर (रितीक शर्मा) राजस्थान विश्वविद्याल की कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में खेल बोर्ड एंव सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय "रिसेंट रिसर्च व सांख्यिकीय ट्रेंड्स" पर पहली राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। सचिव खेल बोर्ड डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि प्रो.जी.पी. सिंह विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि रहे, डॉ. भावना पांडे, अटलांटा, अमेरिका से वर्चुअल माध्यम से जुड़ी।
प्रो.जी.पी. सिंह ने अपने उद्बोधन में रिसर्च एवम् सांख्यिकी विधियों के उपयोग व उनके चयन को लेकर जानकारी दी ओर यह भी बताया की हर रिसर्च में सांख्यिकी की जरूरत पड़ती है सांख्यिकी से ही शोध का निष्कर्ष एवम् सही परिणाम निकाला जा सकता हैं। विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन व अन्य विषयों में सांख्यिकी का अहम रोल होता है एवं शोधार्थियों को तकनीकी बिंदुओ की समझ की जरूरत है।
प्रो. जयंत सिंह, राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य एवं विभागाध्यक्ष सांख्यिकी ने कहा सांख्यिकी गणित की वह शाखा है जिसमें आँकड़ों का संग्रहण, प्रदर्शन, वर्गीकरण और उसके गुणों का आकलन का अध्ययन किया जाता है तथा आज के समय सटीक आंकड़ों की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ रशमी बुन्देल, डॉ रागिनी राणावत, डॉ शैलेश मौर्य, डॉ सुरेंद्र मीणा, डॉ मनीष यादव, डॉ प्रभुदयाल बेनीवाल, डॉ केसर चायल, डॉ शिल्पा यादव व कई राज्यों जैसे मध्यप्रदेश,तमिलनाडु, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, केरल उत्तर प्रदेश की स्टेट व सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शोधार्थी और प्रोफेसरो ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया। प्रो.जीपी सिंह कार्यशाला के मैनेजमेंट को सहराया।