ग्राम पंचायत गोपालपुरा में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिला स्तरीय जल महोत्सव

जिला कलक्टर ने आमजन से मॉडल तालाब पीर बाबा के पास गोपालपुरा में आयोजित जल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उत्साह के साथ मनाने की अपील की

Sep 13, 2024 - 16:55
 0
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिला स्तरीय जल महोत्सव

कोटपूतली-बहरोड़,13 सितंबर।  जल प्रबंधन और संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा “राजस्थान जल महोत्सव-2024” का आयोजन 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय जल महोत्सव कार्यक्रम मॉडल तालाब पीर बाबा के पास गोपालपुरा पर प्रातः 11 बजे  हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। 

इसी प्रकार सभी यह उत्सव ब्लॉक स्तर पर भी मनाया जाएगा। पावटा की ग्राम पंचायत टस्कोला में अमृत सरोवर चक्रतीर्थ, विराटनगर की ग्राम पंचायत कुहाड़ा में अमृत सरोवर, बानसूर की ग्राम पंचायत बाबरिया में बाबरिया बांध,  बहरोड की ग्राम पंचायत रिवाली में पावर हाउस के पास तालाब तथा नीमराना में नीमराना तालाब के पास समारोह का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर उत्साह के साथ मनाने की अपील की। जिला कलक्टर ने अपील करते हुए कहा कि जल महोत्सव का उद्देश्य जल के महत्व को समाज में उजागर करना और जल संसाधनों के संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करना है। यह महोत्सव राज्य की जल नीति और प्रबंधन में लोगों की भागीदारी को भी बढ़ावा देगा, साथ ही जल संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि 14 सितंबर जलझूलनी एकादशी के दिन जिले के पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर "राजस्थान जल महोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगरीय विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, भू-जल विभाग के साथ ही सभी विभाग मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जिसमें जनप्रतिनिधि, पत्रकार,अधिकारी और आमजन मौजूद रहेंगे। इस मानसून सीजन में राजस्थान के 360 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं, जबकि 250 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं। यह स्थिति राज्य में जल संसाधनों की प्रचुरता को दर्शाती है। इसीलिए सरकार ने इसे उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

  • भारत कुमार शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................