प्रतिबंध के बाद भी खूब बिक रही पॉलीथिन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगने के बाद भी खैरथल-तिजारा जिले में इसका उपयोग हो रहा है। छोटे दुकानदार हो या बड़े व्यापारी सभी ग्राहकों को पॉलिथीन में ही सामग्री थमा रहे है। सबसे ज्यादा इसका उपयोग फल सब्जी, किराना विक्रेता कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध किया गया है साथ ही उल्लंघन करने पर सख्त सजा का प्रावधान है। इसके बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक के आइटम खुलेआम बिक रहे है। सजा का प्रावधान होने के बाद भी लोगों में इन आदेशों का कोई भय दिखाई नहीं दे रहा है। स्थानीय प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के आदेश के उल्लंघन पर मूकदर्शक बना है। जिसके कारण बाजारों में ये खुलेआम बिक रही है। इसके प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषण तो हो ही रहा है। साथ ही गांव में कचरे व कूड़े के माध्यम से ये प्लास्टिक खेतों में पहुंचकर काफी नुकसान कर रही है। अच्छी फसल देने वाले खेत ऊसर में तब्दील हो रहे हैं।
खाते दिख जाते हैं गोवंश :
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों व खेतों में कई स्थानों पर लोग कूड़े के साथ पॉलिथीन में कुछ खाद्य पदार्थ भरकर डाल देते हैं। इस खाद्य पदार्थ को खाने के चक्कर में सड़कों पर घूमते गोवंश पॉलीथिन को भी खा जाते हैं। जिसकी वजह से कभी- कभी उनकी मौत तक हो जाती है।