पीएम सूर्य घर सौर ऊर्जा जागरूकता शिविर कल

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। खण्ड अधिशाषी अभियंता एवीवीएनएल मकराना के अधीन कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल मकराना में पीएम सूर्य घर योजना के तहत घर घर सौर ऊर्जा बढ़ाने के लिए आमजन में जागरूकता पैदा करने के मकसद से दिनांक 24 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे जो उचित ब्याज दर पर पीएम सूर्य घर योजना के तहत घर पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु ऋण के बारे में जानकारी देंगे।






