30 सितंबर तक कर सकेंगे हज आवेदन, हज आवेदन करने की तारीख बढ़ी

Sep 23, 2024 - 20:03
 0
30 सितंबर तक कर सकेंगे हज आवेदन, हज आवेदन करने की तारीख बढ़ी

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। हज 2025 के मुक़द्दस सफर पर जाने वाले हजयात्रियों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी गई है। हज कमेटी के सीनियर सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया की 23 सितंबर तक राजस्थान हज कमेटी को कुल 3200 हज आवेदन प्राप्त हुए। सेंट्रल हज कमेटी को देशभर से कोटे से भी कम आवेदन आने के कारण भी आवेदन तिथि बढ़ाने की ज़रूरत पढ़ी है। ओर सबसे ज्य़ादा पासपोर्ट की वेलेडिटी तारिख के कारण भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पासपोर्ट कार्यालय के नियम अनूसार पासपोर्ट रिन्यू 6 माह पहले ही करा सकते है और सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई के द्वारा पासपोर्ट के वेलेडीटी तारिख 15 जनवरी 2026 मांगी गई है। हज यात्रियों ने अपने पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए एप्लाई कर रखा है। हज यात्रियों को हज कमेटी की नई गाईड लाईन के कारण काफी सोच विचार करना पड़ रहा है। जिस के कारण भी हज आवेदन कम आ रहे हैं।
आपको बता दे की राजस्थान हज ट्रेनर्स रिलीफ सोसायटी की ओर से जयपुर में विभिन्न कैंप आयोजित कर हज के ऑनलाइन फार्म भरवाए गए है। हज 2025 पर जाने वाले आज़मिने हज का हज आवेदन करने का तिसरा कैम्प रविवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना एम.डी.रोड. जयपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक लगाया गया। जिसमें मेडिकल संबंधित कार्य डाक्टर साकिब के नेत्तृत्व मे अब्दुल सलाम ने किया और आवेदन भरने का कार्य मे सभी हज यात्रियों के फार्म भरने संबंधित काम आसिफ हमज़ा के नेतृत्व मे ओसामा, अमिन कुरैशी, अब्दुल नफीस, युसूफ, जावेद, शाहरूख, फज़ल कुरेशी, मेहराज हाजी, ज़ाकिर, साबिर, नागौर जिला हज कमेटी संयोजक हाजी मोइनुद्दीन अशरफी आदि ने किया। इस कैम्प मे कोटा, बारां के हज यात्रियों सहित 48 हाजियों ने आवेदन किए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................