वैंकटेश बालाजी पीठ लोहार्गल धाम में कथा प्रारम्भ: कथावाचक पंडित रविंद्र शास्त्री ने कराया कथा का रसपान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ लोहार्गल धाम में सिद्ध पीठ वैंकटेश बालाजी मठ में वैंकटेश दिव्य कथा प्रारम्भ हुईl वैंकटेश पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज के सानिध्य में पुराण पूजन कर व्याष पीठ का पूजन कर पंडित रवि कुमार शास्त्री को साफ़ा पहना के आरती की प्रथम दिवस की कथा में चौबीस अवतार का वर्णन शेषाचल पर्वत की कथा की गई l श्री निवास वैंकटेश भगवान का प्रादुर्भाव जा वर्णन किया गया l इस आयोजन में वैंकटेश बालाजी के भजनों के साथ कथा का आनंद संकड़ो भगतो ने लिया एवं स्वामी अश्विनी आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया l इस कथा में अमन पारासर ने संगीत के साथ भगतो को रिझाया पूजा अर्चना शुभम् शास्त्री व कृष्ण शास्त्री ने करवाई