रैणी नगरपालिका मंडल कार्यालय मे चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत के सानिध्य मे मनाई गई गांधी जयन्ती
रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित नगरपालिका कार्यालय मे 02 अक्टूबर, बुधवार को स्थानीय चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत के सानिध्य मे गांधी जयन्ती मनाई गई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए चेयरमैन सैदावत ने बताया कि हमे भी हमारे जीवन मे गांधी जी के आदर्शो पर चलना चाहिए तथा सत्य व अहिंसा को अपने जीवन मे भी ढ़ालना चाहिए। इस मौके पर रैणी नपा मण्डल के सभी कार्मिक व चेयरमैन प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी नपा चेयरमैन प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत के द्वारा दी गई है।