भरतपुर: आर्मी फील्ड में मॉक ड्रिल करते सिलेंडर फटने से अग्निवीर की मौत
भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के गोलपुरा आर्मी फील्ड में शुक्रवार दोपहर 103 AD आर्मी बटालियन के ट्रेनिंग कैंप के दौरान आग बुझाने की मॉक ड्रिल करते समय अग्निशमन सिलेंडर फट जाने से गम्भीर रूप से घायल हुए एक अग्निवीर की देर रात निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंदरगढ़ थाना के उमरदा चौकी क्षेत्र में भखरा गांव निवासी 24 वर्षीय अग्निवीर सौरभ के शव का शनिवार को जिला आरबीएम अस्पताल में उनके पिता की मौजूदगी में पोस्ट मार्डम किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉक ड्रिल करते जवान सौरभ ने अग्निशमन सिलेंडर को जमीन पर उल्टा पटका इसी के साथ तेज धमाका हुआ और सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के टुकड़े जवान की छाती में लगे। अधिकारी और साथी जवान उसे गंभीर हालत में भरतपुर के मुखर्जी नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए जहां उपचार के दौरान देर रात अग्निवीर जवान सौरभ ने दम तोड़ दिया। सौरभ एक साल पहले 26 अगस्त 2023 को अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए । सौरभ अविवाहित था। सौरभ के पिता राकेश पाल खेती करते हैं। मां का 8 साल पहले निधन हो चुका है। बताया गया कि पिछले साल सौरभ के अग्निवीर में चयन पर परिवार में खुशी की लहर थी ।लेकिन अब परिवार और गांव में शोक की लहर है।
- कौशलेंन्द्र दत्तात्रेय