अलवर में आबकारी विभाग की छापेमार कार्यवाही, एक्सपायरी डेट की बीयर पकड़ी
अलवर शहर में बीयर बार की संख्या पिछले 2 साल में तेजी से बढ़ी है। जिसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि अवैध बीयर बाहर से आती है। बीयर बार में अवैध व एक्सपायरी बीयर मिलने की शिकायत है इतना ही नही एक्सपायरी भी यहां महंगे दामों में बेची जाती हैं। इस फायदे के लिए बीयर बार की संख्या बढ़ गई है। अलवर आबकारी विभाग ने दो-तीन बीयर बार पर कार्यवाही करने हुए अवैध व एक्सपायरी बीयर जब्त भी की है। जिनके बिल भी बैच नंबर से मैच नहीं हो सके।
आबकारी अधिकारी ने अर्चना जैमन बताया कि दो बीयर बार में ज्यादा माल जब्त हुआ है। 69 पेटी किंगफिशर, 74 बोटल लूज, 6 पेटी दूसरे ब्रांड की मिली है। 6 बॉटल बडवाइजर एक्सपायर डेट की मिली हैं। इस तरह अलवर के अधिकतर बीयर बार में अवैध व एक्सपायरी माल आने की आबकारी को शिकायत मिली है। अभी दो-तीन पर छापा मारा है। आगे अन्य बीयर बार में बीच-बीच में छापा मार कार्यवाही की जाएगी। आबकारी विभाग के कर्मचारियों के अनुसार आए दिन बीयर बार में अवैध बीयर बिकने की शिकायत आती हैं। अब तो एक्सपायरी बीयर तक आने लगी है। जिससे आमजन को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जहां कहीं एक्सपायरी या बाहर का माल पहुंचने का पता चले तो शिकायत करनी चाहिए।