मेघवाल समाज विकास एवं शिक्षा संस्थान गिड़ा की बैठक हुई आयोजित

Oct 7, 2024 - 19:18
 0
मेघवाल समाज विकास एवं शिक्षा संस्थान गिड़ा की बैठक हुई आयोजित

बालोतरा (बरकत खान)। अम्बेडकर भवन में मेघवाल समाज विकास एवं  शिक्षण संस्थान गिड़ा बालोतरा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संरक्षक सुनील के पंवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर एवं सोनाराम पंवार पूर्व सरपंच जाजवा डुंगरराम पंवार सीबीईओ गिड़ा के सानिध्य बाबुलाल परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक संस्थान की आय व्यय का ब्यौरा दिया गया,संस्थान को करीब सत्रह लाख रूपए भामाशाहों व दानदाताओं के सहयोग से मिलें, वर्तमान बारह कमरें छत लेवल तक कर क़रीब तेरह लाख रुपए खर्च किए गए शेष तीन लाख रुपए बचत हैं,इस पर भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया।कार्य प्रगति पर है।
आगामी समय में भामाशाहों व अन्य नये महानुभावों से घोषणा राशि व संस्थान के विकास हेतु धनराशि संग्रह हेतु लेखा-जोखा कमेटी का गठन कर जिम्मेदारी दी गई।जिसमें संस्थान अध्यक्ष बाबुलाल परिहार गिड़ा,आसुराम  लापुन्दड़ा,आईदानराम लीलड़ सवाऊमूलराज,ओमप्रकाश पंवार खोखसर, डूंगराराम पंवार अकदड़ा, सोनाराम पंवार जाजवा को मनोनीत किया गया। साथ ही भवन निर्माण कमेंटी का गठन किया गया।संस्थान की बैठक हर तीन माह में करवाना आवश्यक हो संस्थान केजिम्मेदार लोगों द्वारा प्रत्येक गांव से चार पांच व्यक्तियों को कॉल एसएमएस कर बैठक की सूचना देना।भवन निर्माण कमेंटी द्वारा व कार्यकारिणी के प्रस्ताव से स्वीकृत कर कार्य शुरू करके  संस्थान में सदस्य शुल्क जमा करने के अभियान को शुरू करना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष आईदान राम लीलड़,कोषाध्यक्ष डाऊराम वंदन, सचिव ओमप्रकाश पंवार,बालोतरा मेघवाल शिक्षण संस्थान के महासचिव  गोविन्द मेघवाल,लालाराम बरवड़,हरीराम बोखा, पपसा कोचरा,खेमराज गुजर, बालाराम, पूंजाराम संतरा, बाबूलाल बामणिया, कुंभाराम पंवार,देदाराम बामणिया, बालाराम जोगचंद, हंसराज लीलड, शंकरलाल पंवार रमेश पंवार राज. पुलिस अक्षयपुरा इत्यादि उपस्थित रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................