खाद के लिए मारामारी, उमड़ रही दुकानों पर किसानों की भीड़
रबी फसल की बुवाई के लिए उर्वरक का टोटा, किसानों को नहीं मिल रहा डी ए पी खाद
सहकारी समिति गोदाम पर दिनभर लग रहा तांता
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर में डीएपी खाद की किल्लत के चलते किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सरसों की बुवाई को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है। किसान डीएपी खाद नहीं मिलने से काफी परेशान हो रहे हैं। रोजाना बाजारों व क्रय विक्रय सहकारी समिति के चक्कर काटते फिर रहे है। वहीं क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम के बाहर सुबह से ही किसानों का जमावड़ा रहा।
मंडी में आए किसान करण सिंह निवासी जिंदोली ने बताया है कि सरसों की बुवाई को लेकर डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। खैरथल, किशनगढ़बास, तिजारा, अलवर क्षेत्र में घूमने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ दुकानदार खाद पर ब्लैक कर रहे हैं जो मुंह मांगी कीमत मांग रहे है। किसान हाकमदीन व सरदारा खान गांव राताखुर्द ने बताया कि सरसों की बुवाई को लेकर खाद नहीं मिल रहा है जिससे काफी परेशान हो रहे हैं। शहर के एक खाद बीज विक्रेता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि खाद की पीछे से ही किल्लत हो रही है। जिससे किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। उधर, सोमवार सुबह किशनगढ़बास रोड स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति का गोदाम खुलने से पूर्व ही सैकड़ों किसान एकत्रित हो गए। शाम तक भीड़ का आलम बना रहा। इससे यहां दिनभर सड़क जाम रही।