महुवा के द बोहराज ग्लोबल स्कूल में डांडिया नाइट का हुआ भव्य आयोजन माता रानी के भजनों पर झूमे भक्तगण
महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर के इंटरनेशनल एंकर्स मिस रिषिका चंदानानी और अर्पित ने अपनी शानदार प्रस्तुति से डांडिया नृत्य कार्यक्रम में समां बांध कर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में आगरा, जयपुर, अलवर, दिल्ली और महुआ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए माता रानी की भक्तों सहित श्रद्धालुओं ने कलाकारों के साथ डांडिया नृत्य कर इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि समाजसेविका गोपी मीणा, समाजसेवी वीरेंद्र बबलू मीणा, कार्यक्रम की अध्यक्षतापूर्व जिला कलेक्टर अशफाक हुसैन की धर्मपत्नी समाज सेवीका रुकसाना, विशिष्ट अतिथिसंस्था के अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा, पूर्व सरपंच प्रेम देवी बोहरा , महुवा ,मंडावर, मेहंदीपुर बालाजी, प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्ण विधि विधान से माता रानी दुर्गा की पूजा अर्चनाके साथ हुई, जिसमें विद्यालय परिसर में कार्यक्रम स्थल पर 108 दीप जलाकर मातेश्वरी दुर्गा देवी के 9 स्वरूपों का पूजन किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों सहित अतिथियों ने मिलकर माता रानी के भजनों पर डांडिया का भजनों पर नाचते गाते नृत्य कर आनंद लिया और इस दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए गए ।
डांडिया कार्यक्रम के दौरान जयपुर के डांस ग्रुप ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से पूरे डांडिया कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए जिसे सभी प्रतिभागियों ने अच्छा बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने सभी अतिथियों सहित प्रतिभागियों का डांडिया महोत्सव मैं भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद दिया। नवरात्रि डांडिया महोत्सव कार्यक्रम का समापन देर रातपूरे उत्साह और धूमधाम के साथ नाचते गाते झूमते अतिथियों सहित प्रतिभागियों ने द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित डांडिया नाइट की सराहना करते हुए कार्यक्रम का आनंद लेते हुए किया गया।
- अवधेश अवस्थी