सिकराय में धूमधाम से मनाया भगवान बलदाऊजी का जन्मोत्सव, दुल्हन की तरह सजाया मंदिर,
सिकराय (दौसा /दिनेश सैहणा) कस्बे के प्रमुख आस्था केंद्र दाऊजी मंदिर में सोमवार को भगवान बलदाऊ जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालु माखन मिश्री एवं खीर पुएंं का भोग लगाने के लिए जयकारों के मंदिर पहुंचे। मंदिर में मनमोहक झांकियां सजाई गई। सुबह से ही मंदिर में जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां की गई। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। भगवान बलदाऊजी, रेवती जी एवं राधा-कृष्ण जी की प्रतिमाओं को नई पोशाक धारण कराकर आभूषणों एवं फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। पुजारी भीखालाल दाऊजी ने भगवान को माखन मिश्री एवं खीर-पुएं का भोग लगाकर महाआरती की। शाम को भी मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। घर - घर पकवान बनाकर जयकारों के साथ मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। करीब 400 साल पुराने मंदिर कस्बे सहित आसपास के गांवों का प्रमुख आस्था केंद्र है। धार्मिक यात्राएं हो या बारात, मंदिर में बिना पूजा अर्चना के रवाना नहीं होती। मान्यता है कि अतिवृष्टि के दौरान भी भगवान दाऊजी महाराज को थाल चढ़ाया जाता है। यहां किसी बड़े आयोजन में बारिश रोकने के लिए भी विशेष पूजा अर्चना की जाती है। मुख्य बाजार में वर्षों पुराने मंदिर में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में लोग दूर दराज से भी पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं।