करवा चौथ पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ महिलाएं जमकर कर रही खरीदारी,करवों की जगह -जगह सजी दुकानें
वैर ,भरतपुर
करवा चौथ का पर्व रविवार को मनाया जाएगा ।इस पर्व के चलते महिलाओं में खासा उत्साह देखने में नजर आ रहा है। कस्वा वैर के बाजारों में शनिवार को खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी । कस्वा के बाजारों में साड़ी , ज्वैलरी, चूड़ियों की दुकानों से लेकर चीनी एवं मिट्टी के करवे, नारियल, मेहंदी, पूजन सामग्री सहित महिलाओं के साज श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ नजर आई। महिलाओं द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। श्रृंगार एवं करवा के दुकानदारों ने बताया कि रविवार को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में बाजारों में महिलाओं की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है। दुकानदारों ने बताया कि इस बार बिक्री भी अच्छी खासी चल रही है। बाजारों में चीनी एवं मिट्टी के बने करवों व पूजन सामग्री की दुकानें जगह - जगह सजकर तैयार है। इसके साथ ही साड़ियों एवं कपड़ों की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। वहीं ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाएं सजने संवरने के लिए आ रही है।
महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए रखती है व्रत - महिलाओं ने बताया कि पुराने समय से चली आ रही परंम्परा के तहत वे अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करने के लिए पूरे साज श्रृंगार के साथ प्रातः काल से रात्रि तक बिना कुछ खाए पीए इस व्रत को रखती है। और रात्रि को चन्द्रमा के दर्शन के बाद अपने पति के हाथ से पानी पीकर ही व्रत को खोलती है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय