मीट - मछली के अपशिष्ट फैंकने से वातावरण दूषित, आमजन परेशान
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर के सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल गेट के सामने अंडरपास के मुहाने पर खाली पड़ी रेलवे की जमीन पर मीट - मछली बेचने वालों की ओर से कचरा फेंकने से वातावरण दूषित हो रहा है। अंडरपास से निकलने वाले वाहन चालक दुर्गंध से परेशान हो रहे हैं। इस मामले को लेकर कई बार सामाजिक संगठनों ने पूर्व में नगरपालिका एवं अब नगरपरिषद अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। इस पर नगरपरिषद ने दुकानदारों को नोटिस भी दिया था। इस कचरे के ढेर के चारों तरफ स्वानो का झुंड लगा रहता है जो आपस में लड़ते हुए सड़क तक आ जाते हैं।