पटाखों से स्टंटबाजी करने वालों की अब खैर नहीं: सोशल मीडिया खंगाल स्टंटबाजों की तलाश में जुटी पुलिस
हुड़दंगियों को जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है
बयाना कस्बे में दीपावली पर एनसीआर में होने के कारण आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगे होने के बाद भी बाइक और कार पर खुलेआम आतिशबाजी करने के वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। डिप्टी एसपी कृष्ण राज ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर आतिशबाजी के दौरान लापरवाही बरतने वाले युवकों की पहचान करने के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी अनुसार पहले मामले के वायरल हुए वीडियो में बाइक सवार तीन युवक सुभाष चौक, बामडा मंदिर रोड पर घर के बाहर पटाखे चला रहे युवक-युवतियों पर जानबूझकर जलता बम फेंकते हुए दिखाई दे रहे है। युवकों की इस हरकत से हड़कंप मच गया और बच्चे डर की वजह से इधर-उधर भागने लगे। दूसरे मामले के वायरल हुए वीडियो में रेलवे स्टेशन के बाहर कार सवार युवक चलती कार की छत से स्काई शॉट फोड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे राहगीरों में हलचल मच गई। बताया गया कि मीराना रोड पर खड़ी प्राइवेट बस के नीचे जलता हुआ बम फेंक दिया गया जिससे बस का डीजल टैंक फटने से बाल-बाल बचा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। डिप्टी एसपी कृष्ण राज ने कहा कि लापरवाही से आतिशबाजी करने के वीडियो सामने आए हैं और बाइक सवार युवकों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उन्हें पहले शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही लोगों के जीवन को संकट में डालने के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय