माहेश्वरी दम्पत्ति को समाज सेवा रत्न सम्मान भेंट किया
अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब कि विशेषता है कि सदस्यों को तन मन धन स्वयं का लगाकर सेवा कार्य करने होते है - डॉ महेन्द्र मोहन माहेश्वरी
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राजस्थान प्रदेश के कोटा जिलाध्यक्ष के रूप में दम्पत्ति सुमन लता डॉ. महेन्द्र मोहन माहेश्वरी के द्वारा वर्ष 2016 से नियमित रूप से परमार्थ हितार्थ सेवा कार्य किये जा रहे हैं ! इन कार्यों हेतु कई बार सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर कोटा जिला शाखा को सम्मानित भी किया गया है ! इनके नैतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की विभिन्न जिला शाखाओं द्वारा पूरे प्रदेश में वर्ष 2018 से विशेष तौर पर सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद एक लाख से अधिक बच्चों को निशुल्क चप्पल वितरण एवं शैक्षणिक सामग्री का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है !
3 नवम्बर रविवार को भीलवाड़ा प्रवास पर उनके नैतृत्व में कोटा जिला शाखा द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों हेतु अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने उन्हें समाज सेवा रत्न सम्मान भेंट किया ! शाॅर्ट फ़िल्म निर्माता निर्देशक व रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार डॉ महेन्द्र मोहन माहेश्वरी ने अपने सम्मान के अवसर पर क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब कि विशेषता है कि यहां सदस्यों को तन मन धन स्वयं का लगाकर सेवा कार्य करने होते है, जिससे एक एक रूपए का पूर्ण सदुपयोग होता है तथा काम करने वाले सदस्यों को आत्मिक आनन्द भी महसूस होता है !