अवैध खनन के चलते हुए एक बालक की पत्थरों के गिरने से हुई दर्दनाक मौत
खैरथल - तिजारा
तिजारा क्षेत्र के गोल बाग के पहाड़ों में अवैध खनन माफिया द्वारा बारूद के धमाकों से किए गए ब्लास्ट से पत्थर लगने से इसी गांव का एक बारह वर्षीय मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार बालक अनस खान की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बालक की मासमीना ने तिजारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र अनस खान घर के पास ही बच्चों के साथ खेल रहा था। पहाड़ों में से बारूद के धमाकों की आवाज आई और पहाड़ में से पत्थर गिरने से मेरे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब रहे कि तिजारा क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं तिजारा थाने में तीन खनन माफिया शाहिद खान इसराइल खान और सावन खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तिजारा क्षेत्र में पूर्व में भी पहाड़ों में खनन माफिया बारूद के धमाकों के साथ अवैध खनन करते हैं जिससे कई मकानों में भी दरार आ चुकी थी खनन माफिया के खिलाफ तिजारा प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है गोल बाग की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन अभी तक खनन माफी के खिलाफ कार्यवाही करने में हिचक रहा है ।