कठूमर थाना पुलिस ने पांच गौवंश सहित अवैध हथकढ शराब की बरामद: नाकाबंदी तोड़ कर गौतस्कर हुए फरार
कस्बे के मध्य गलियों में फंसने पर गाड़ी छोड़ गौ तस्कर अंधेरे में हुए फरार
कठूमर क्षेत्र में पुलिस गस्त को धता बताते हुए एवं सरकार के गौकशी रोकने के दावों को गौतस्करों द्वारा चुनौती दी जा रही है। कुछ समय पूर्व खेडली में गो तस्कर हुए थे फरार वहीं आए दिन गौतस्करों द्वारा गौवंश को ले जाया जा रहा है ।गत रात्रि को गौतस्करी की घटना को लेकर कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी भनोकर रोड से कठूमर आ रही है तिरपाल ढका हुआ है जिसमें गोवंश हैं।
जगदीश मीणा मय ने पुलिस जाप्ता के नाकाबंदी की, जिसे तोड़कर गौतस्कर बाजार की तरफ भाग गए पुलिस ने गौतस्करों का पीछा किया आगे रास्ता बंद होने पर गाड़ी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर गौतस्कर भाग गए।
पिकअप गाड़ी को जप्त कर तलाश ली गई जिसमें 20 लीटर अवैध हथकड शराब व पांच गोवंश बेरहमी से बंधे हुए घायल अवस्था में मिले। वापसी में पिकअप के आगे पीछे एक बोलेरो गाड़ी चलती नजर आई जिस पर व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा तो व्यक्ति ने राशिद पुत्र बरकत कुरेशी मुसलमान ग्राम गोधोला थाना पुन्हाना बताया। उसने बताया कि मामा के लड़के ने बुलाया था गाड़ी की तलाशी में पुलिस को 2 कैरट किंगफिशर बियर मिली मिलीं। गौवंश को अलीपुर की गौशाला में छुड़वा दिया गया। मामला दर्ज किया जा रहा है अनुसंधान कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- अशोक भारद्वाज