छाहर्रीन धाम हनुमानजी के मंदिर परिसर में हुआ अन्नकूट महोत्सव आयोजित
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के माचाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक छाहर्रीन धाम हनुमानजी के मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों क्षृद्वालुओं ने कढ़ी बाजरे का प्रसाद ग्रहण किया।






