गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजारों में बंदरों का आतंक
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गोलाकाबास ग्राम सहित आस पास के इलाकों में बंदरों का खौफ इतना है कि लोग हाथ में कुछ सामान लेकर नहीं जा सकते। कई बार बंदर हाथ के सामानों के साथ साथ हाथ को भी काट डालते है तो कभी छुड़ाकर भाग जाते हैं। गोलाकाबास में बंदरों का आतंक सबके सामने हैं। यहां बंदर ही बंदर धमाचौकड़ी मचाते देखे जा सकते है शहर में बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बंदरों की धमा चौकड़ी से लोगों का हाल बेहाल है।
जिम्मेदार विभागों की बेफिक्री के कारण शहर में वानर सेना का राज बढ़ता जा रहा है। जो आए दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। शहर में सैकड़ों मामले बंदरों के काटे जाने के सामने आ चुके हैं तो वहीं दर्जनों मामलों में लोग बंदरों की वजह से घर की छत से गिरकर चोटिल हो चुके हैं। आलम यह है कि लोग अब घरों की छतों पर जाने से कतरा रहे हैं। इलाके के कई घरों में लोगों ने बंदरों से बचने के लिए घर के आगे जालियां तक लगवा रखी हैं, लेकिन वानर सेना के आगे यह सब नाकाफी साबित हो रहा है, किसानों की फसलों को चौपट कर कर रहे है तथा छतों पर जाकर पौधों के गमलों से लेकर कपड़ों तक को नुकसान पहुंचा रहे हैं।