कम्प्यूटर की दुकान में इन्वर्टर के शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जल कर राख
अलवर,राजस्थान
नीमराना के मुख्य बाजार बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार नीमराना में स्थित कृष्णा टावर की पहली मंजिल पर स्थित एस आर कम्प्यूटर दुकान नम्बर में लगे इन्वर्टर से शार्ट सर्किट से आग लग गई।इसकी सूचना दुकानदारों ने स्थानीय अग्निशमन विभाग दी।
सूचना मिलने पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुँच कर दुकान के शटर को तोड़कर मशक्कत कर दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया । इसकी सूचना दुकान मालिक अश्वनी यादव को दी गई सूचना के बाद दुकान मालिक मौके पर पहुचे उन्होंने बताया कि दुकान में लगे इन्वर्टर में शार्ट सर्किट लगी जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया है।
- अनिल गुप्ता