अज्ञात चोरों ने घर में सो रहे पीड़ितो के कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर लाखो रूपये एवं गनहे किए चोरी
भरतपुर जिले में रुदावल क्षेत्र के चौखुडां गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने घर में सो रहे पीड़ितो के कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर लाखो की चोरी को दिया अंजाम। पीड़ित जगमोहन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे में सो रहा था जबकि घर के एक कमरे में उसके बेटे व बहू सो रहे थे। रात करीब 2 बजे कुछ अज्ञात चोरो ने उनके घर में घुसकर बरामदे में रखी हुई जगमोहन की जैकेट में से कमरे की चाबी और 2 हजार रुपए निकालने के बाद बेटे व बहु के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी और दूसरे कमरे में रखी अलमारी से करीब 1 लाख 25 हजार रुपए एवं लाखों के गहने चुराकर मौके से फरार हो गए। सुबह उठने पर बेटे बहु के कमरे की बाहर से कुंडी लगी होने के बाद चोरी का पता चला। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके कर पहुंचकर पूछताछ की साथ ही FSL टीम एवं डॉग स्क्वायड ने भी सबूत इकट्ठा कर जांच पड़ताल की।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय