लक्ष्मणगढ़ में जैन मुनियों का मंगल प्रवेश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) जैन संत आचार्य श्री 108 अभिनंदन सागर महाराज जी के परम प्रभावक शिष्य वक्ता मुनि श्री अनुशरण सागर महाराज , प्रभाशरण जी महाराज आर्यिका माता प्रभा का ससघ मंगल प्रवेश शनिवार शाम को हुआ। मुनिश्री की आगवानी के लिए काफी संख्या में जैन समाज के महिला व पुरुष कस्बे की कठूमर रोड लक्ष्मणगढ़ सीमा पर पहुंचे। वहां श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर मुनिश्री से आर्शीवाद प्राप्त किया मुनिश्री के आगमन पर स्थानीय जैन समाज द्वारा जैन मंदिर में उनकी पाद प्राक्षालन एवं आरती की गयी। यात्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय जैन मंदिर पहुंचे।
समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने बताया कि कस्बे में आज एक दिन के अल्प प्रवास के दौरान रविवार को जैन मंदिर मे मुनिश्री द्वारा उनका साय 6:00बजे मंगल प्रवचन हुआ। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।