बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड क्षेत्र के हिंदू समाज के द्वारा सोमवार को महुआ खंड मुख्यालय केपुरानी तहसील से लेकर मुख्य बाजार होते हुए हिंडौन रोड पुरानी तहसील रोड होते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जुलूस निकालकरउपखंड अधिकारी मनीषा मीना को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया गया
गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया किहिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री खेम सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा को दिए गए ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदया से मांग कीहै कि बांग्लादेश में में तख्ता पलट के बाद जो इस्लामिक कट्टर सत्तारूढ़ हुऎ हैं उनके सत्तारूढ़ होते ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खासकर हिंदू समाज पर इस्लामिक जिहादीयों द्वारा आक्रमण हो रहे हैं उनके घरों को जलाया जा रहा है मंदिरों को नस्ट किया जा रहा है बहन बेटियों के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं इन सारी घटनाओं को देखने के बावजुद भी पुरा विश्व समुदाय वैश्वीक संगठन मानव अधिकार संगठन को जिस तरह के प्रयास इन आक्रमनों को रोकने के लिए किए जाने चाहीए के द्वारा नहीं किए जा रहे हैं जिस तरीके के कदम उठाए जाने चाहीई थे नहीं उठाए गए हैं और भारत की सरकर का प्रति उत्तर भी न्यूनातम स्तर का रहा है
ज्ञापन के माध्यम से हिंदू समाज राष्ट्रपति महोदया से मांग करता है की भारत की सरकर को निर्देशशित करे कि बांग्लादेश में जो अत्यचार और आक्रमण हिंदू अल्पसंख्यक पर हो रहे हैं उनके खिलाफ वैश्वीक स्तर पर कार्यवाही करे और बांग्लादेश के खिलाफ कठोर करवाई करते हुऎ तुरन्त प्रभाव से हिन्दूओं पर हो रहे आक्रमण रुकवाये व निर्देश करे हिंदुओं के जो गिरफ्तारी हो रही है वह तुरंत प्रभाव से रूके व इस्कोंन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय दास कृष्ण दास प्रभु जी और उनके शिष्य मंडली की तुरन्त रिहाई हो, इस अवसर परविश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री एडवोकेट खेम सिंह विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार के प्रमुख भगवत सिंह सिराधना, विश्व हिंदू परिषद महुवा के अध्यक्ष उदयभानू घूसिंगा, बजरंग दल के संयोजक राज शर्मा, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, आकाश सारसर ,गौरव सोनी ,अनिल सोनी, दिनेश तस्वीर वाले, महेंद्र सैनी, राज शर्मा, एडवोकेट भुपेंद्र राजपूत, शिवदत्त जैमिनी,एडवोकेट योगेंद्र शर्मा, एडवोकेट वीरू राजपूत, राज, लक्की, हरवेस, सहित हिंदू संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ता मोजुद रहे