विधायक राजेंद्र मीणा ने महुवा में सैनिक कल्याण केंद्र CSDकैंटीन शहीद सैनिक कल्याण के लिए की मांग

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र मीणाने सोमवार को राजस्थान की विधानसभा में सैनिक कल्याण मंत्री राजवर्धन सिंह से प्रश्न काल के दौरान महुवा विधानसभा क्षेत्र व आसपास के जिन सैनिकों ने अब तक मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों की सुविधा के लिए महुवा में सैनिक कल्याण केंद्र व CSD कैंटीन खुलवाने तथा देश पर बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान के लिए सैनिक स्मारक की प्रगति को आगे बढ़ाने के संबंध में सदन में विधानसभा अध्यक्ष महोदय के समक्ष प्रश्न रखा, जिसमें कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने महुआ विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि CSD कैंटीन, सैनिक स्मारक प्रगति के बारे में राज्य सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की विस्तृतजानकारी दी।
सैनिकों के हितों की मांग को लेकर महुवा विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में संपूर्ण राजस्थान सहितमहुवा विधानसभा क्षेत्र में सैनिकों के कल्याण हेतु राजस्थानसरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भूतपूर्व सैनिकों सहित वर्तमान सैनिकों व सामाजिक संगठनों ने विधायक द्वारा जन हित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की






